
पिता पुत्र पर जानलेवा हमले में महिला सहित चार आरोपी गिरफतार।
कासगंज,थाना गंजडुंडवारा के अन्तर्गत मौ.खेरू निवासी सलीम पुत्र नवाब तथा शोएब पुत्र सलीम को बाइक की हवा निकालने को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से प्राणघातक हमले के बाद मुअसं 334/2023 भादंवि की धारा 147/148/149/452/323/504/506/307 के आरोपियों को , पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में थाना गंजडुंडवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इनमें एक महिला बताई जाती है।
इनके नाम फारुख पुत्र इकबाल , सोहराब पुत्र असलम , अबू बक्र पुत्र इकबाल तथा नरगिस पत्नी इकबाल उर्फ भूरा बताए जाते हैं। इनके पास से पुलिस ने 2 चाकू भी बरामद करना बताया जाता है।