कथ्थक नृत्य रागिनी, उपाधि से भारतीय मीडिया फाउंडेशन के डॉ गायकवाड द्वारा सिमरत कौर सम्मानित

“कथ्थक नृत्य रागिनी, उपाधि से भारतीय मीडिया फाउंडेशन के डॉ गायकवाड द्वारा सिमरत कौर सम्मानित “

ओजस्वी नृत्य कला केंद्र सीकर राजस्थानकी और से “नृत्य ज्योति” कार्यक्रम में उपस्थित आदरणीय आचार्य गुरु प्रशांत गायकवाड़ जी के द्वारा आदरणीय सिमरत कौर खोसला जी को भारतीय कला एवम संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के लिए भारत माता अभिनंदन संगठन के राष्ट्रीय संरक्षकद्वारा ” भारत माता अभिनंदन सम्मान-2023 ” से सम्मानित किया गया l
तथा कथ्थक नृत्य के क्षेत्र मे उनके द्वारा किए गए कार्यो के लिए , मिशन स्काय इंडिया तथा उत्तरी अमेरिका के संयुक्त तत्वावधान से संस्था के अन्तर्राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर आचार्य डॉ प्रशांत गायकवाड के हाथो से “कथ्थक नृत्य रागिनी” कि उपाधि देकर सिमरत कौर खोसला जी को सम्मानीत किया गया l
अपने वक्तव्य मे मिसेस कौर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ससुर वीर चक्रधारी खोसला जी तथा अपने पति डॉ गौरव खोसला जी को दिया l
कार्यक्रम की शुरुआत सीकर राजस्थान के जाने माने डॉ राठी जी, प्रदीप जी, आयुष श्रीवास्तव जी, वीर चक्रधारी खोसला जी, डॉ प्रशांत गायकवाड जी,मुख्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया l कार्यक्रम में नागपुर से सीकर पहुचे आदरणीय आचार्य डॉ प्रशांत गायकवाड [गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड होल्डर, ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान (भारत) तथा राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित ] जी का शाॅल,श्रीफल,पुष्पगुच्छ,देकर सम्मान किया गया l

इस कार्यक्रम में संकल्प सद्भावना एवम सतनाम विश्व के सभी कलाकारों के प्रति अग्नि समक्ष प्रण लेते हुए जीवन के अंत काल तक भारतीय कला एवम संस्कृति का प्रचार प्रसार करने की शपथ ग्रहण कर आगे बढ़ने का निरंतर प्रयास साहित्य के माध्यम से
भी करेंगे और साथ ही साथ सभी कलाकारों के प्रति प्रेम भाव की विशालता को कायम रखने का प्रयास भी निरंतर बनाए रखेंगे, ताकि देश शांति , उन्नति, और प्रगति की और विकासशील बने यह प्रण लिया गया l

कार्यक्रम में “महाशिव आराधना” हेतु उज्जैन से कथ्थक नृत्यांगना आयुर्धा शामिल रही, जिनकी बेहतरीन भावपूर्ण अदाएगी से सभी दर्शकों का मन मोहा, अमृतसर पंजाब से युवा कलाकार सहजप्रीत सिंह ने अपनी गुरु परम पूजनीय रोशन कुमारी जी की बंदिशों पर शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन जीता l
आचार्य डॉ प्रशांत गायकवाड जी द्वारा तबला सोलो प्रस्तुति में विश्व विख्यात कथ्थक नृत्यांगना सिमरत कौर जी के साथ संगत की,जिसमें फरमाइशी चक्रदार परण – गदीगन नागेतिट गदिगन धा, की प्रस्तुति से दर्शको द्वारा तालियों की गडगडाहट से सभागार गूंज उठा l
साथ ही ओजस्वी नृत्य कला केंद्र के सभी बच्चों ने अदभुत प्रस्तुतियां दी, जिनमें गणेश वंदना, कृष्णप्रिय कथक, एवम अर्धनारीश्वर की आश्चर्य जनक अद्भुत प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीगयी। अंत मे सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री धीरज खोसला,रेशम थवानी जी, दिव्या वर्मा इनका विशेष सहयोग रहा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks