
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक डा० सुधीर कुमार राघव का विदाई समारोह हुआ बैंड वाजो के साथ
एटा समाचार
डा० सुधीर कुमार राघव जनपद हाथरस से काफी समय पहले तवाद्ला होकर जनपद एटा मे आये थे इन्होने जनपद एटा मे कई थानो का प्रभार बड़े ही लगन व मह मत के साथ किया ।फिर अंत मे उन्हे कोतवाली नगर का प्रभारी निरीक्षक वनाया गया ।
कोतवाली नगर का चार्ज सभालने के वाद उन्होंने नगर मे इस कदर लगन से कार्य किया कि शहर की जनता इनके कुशल कार्यो व मृदुल भाषा से मुरीद होने लगी । जब एस एच ओ कोतवाली नगर डा० सुधीर कुमार राघव के तवाद्ला की जानकारी नगर वासियो को हुई तो नगर वासियो को ऐसा लगा जैसे किसी ने उनसे कुछ छीन लिया है ।
आप को देते हुए कि लोक सभा चुनाव नजदीक आते ही चुनाव आयोग ने कई निरीक्षकों के ट्रांसफर किये है जिसमे डा० सुधीर कुमार राघव का नाम भी शामिल था इनका ट्रांफर जनपद कासगंज के लिए हुआ है । जिसको ले कर आज दिनांक को कोतवाली नगर के आफिस मे ही डा० सुधीर कुमार राघव के विदाई समारोह् कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे अपर पुलिस अधीक्षक धनजय सिंह कुशवाह ने डा० सुधीर राघव की काफी तारीफ की ओर माला पहना कर उत्शाह वर्धन किया फिर वही पर एसएचओ डा0 सुधीर कुमार सिंह को शहर के गणमान्य लोगों और पुलिस कर्मियों ने भी माला पहनाकर व अन्य सैकड़ों लोगों ने उन्हें बैंड बाजों के साथ भाव भीनी विदाई दी। इसी क्रम मे कोतवाली नगर कार्यालय में जिले के पत्रकारों ने भी एसएचओ डा0 सुधीर कुमार राघव को गुलदस्ता और मालाएं पहनाकर वड़े ही स्वागत के साथ विदा किया। इस् भाव भीनी विदाई को देख कर एसएचओ डा0 सुधीर कुमार सिंह राघव अपने सुभचिंतको द्वारा भव्य स्वागत और प्रेम को देखकर भावुक, होने लगे। ओर वोले कि हमारे द्वारा जिले के थानों में पोस्टिंग के बाद थानों के सौंदरी करण का कार्य करने का पूर्ण प्रयास किया ओर काम आगे भी जारी रहेगा और जहां रहेंगे वहा अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करेंगे।
विदाई समारोह के कार्यक्रम मे टी एस आई वचान सिंह शाक्य,बनगाव चौकी प्रभारी अनुरुद्ध सिंह, पटियाली गेट चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार आदि शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद थे ।
रिपोर्ट__दिनेश चंद्र शर्मा