अयोध्या *#मिल्कीपुर हैरिग्टनगंज#*

*#पवित्र करवा चौथ व्रत की बीती रात नशेड़ी पुत्र ने माता-पिता पर फावड़े से किया कातिलाना हमला#*
*मामला थाना इनायतनगर अंतर्गत हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र के सागर पट्टी पंधिला का है।*
जहां के निवासी बालेंद्र ने बीती रात शराब पीकर आया और अपनी पत्नी को पीट रहा था जिसका बिरोध उसके मां बाप ने किया जिससे नाराज होकर बालेंद्र मारने की धमकी देकर कहीं चला गया। रात लगभग 11 बजे जब लौटा तो पड़ोसी के द्वार पर रखे फावड़े से विस्तर पर लेटे अपने पिता राज मणि उर्फ मनी तिवारी उम्र लगभग 62 वर्ष पर हमला कर दिया जब मां ने गुहार लगाई तो मां पर हमला कर दिया वही गुहार की आवाज सुनते ही गांव वालों की भीड़ लग गई आनन फानन में इलाज के लिए सीएससी हैरिंग्टनगंज ले गए जहां पर हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल को किया रेफर जहां इलाज के दौरान पति और पत्नी ने तोड़ा दम
वही घटना की जानकारी उपरांत मौके पर हैरिग्टनगंज चौकी की पुलिस व एस एस आई ब्रह्मानंद पांडे क्षेत्राधिकारी आशीष निगम सहित एस पी आरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर पहुंचे घटनास्थलपर समय लगभग 2:30 बजे रात्रि