हैरतअंगेज़ ! बिल्ली बनने की ख्वाइश में लड़की ने कराई ढ़ेरों सर्जरी, 70 से ज्यादा छेद, पानी की तरह बहाया पैसा

वैसे तो लोग अपनी ख्वाइशों को पूरा करने के लिए अलग-अलग कोशिशें करते रहते हैं, लेकिन कई बार कुछ लोगों की अजीबो-गरीब ख्वाइशें आम लोगों को हैरान करने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसा ही एक मामला इटली से सामने आया है। यहां एक 22 साल की लड़की ने बिल्ली बनेने के अपने शौक को पूरा करने के लिए पूरे शरीर में 20 बार अलग-अलग मॉडिफिकेशन करा चुकी है। लड़की का नाम चियारा डेल’एबेट उर्फ आयडिन मॉड है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिक-टॉक पर इसके शरीर में हुए बदलावों के कई वीडियोज वायरल हैं। जिस पर लाखों की संख्या में व्यूज मिले हुए हैं। युवती ने अपने शौक को पूरा करने के लिए पूरे शरीर में पियरसिंग करवाई है।
लड़की ने मीडिया ड्रम वर्ल्ड के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उसने 11 साल की छोटी उम्र में बिल्ली बनने के लिए पहली बार पियरसिंग करवाई थी। अबतक उसने 70 से ज्यादा बार अपने शरीर में छेद यानी पियरसिंग करवा चुकी है। जिसमें नाक, ऊपर और नीचे के होंठ शामिल हैं। लड़की ने अपनी जीभ को भी स्प्लिट करवाया है। उसने बातचीत के दौरान कहा, ‘ वह सोचती हैं कि वह एक प्रेटी कूल कैट बनेगीं।’
कियारा ने पलकों के नीचे से एक्स्ट्रा फैट यानि स्किन को निकलवाने के लिए कॉस्मैटिक सर्जरी करवाई है. उन्होंने अपनी दोनों आंखों में भी टैटू बनवाए हैं. वो इंसान के रूप में एक बिल्ली बनना चाहती हैं.
उनका कहना है, ‘ये देखना पागलपन है कि इंसानी शरीर कितना बदल सकता है और आप वास्तव में शारीरिक बदलावों से क्या हासिल कर सकते हैं.’कियारा कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि कैट लेडी बनना मेरे लिए अधिक सही है क्योंकि मैं वास्तव में एक कार्टून कैरेक्टर की तरह नहीं दिखना चाहती.
मुझे हमेशा से बिल्लियां पसंद रही हैं और ऐसा लगता है कि मैं उतनी साहसी हूं कि सही शारीरिक बदलाव के साथ एक कैट लेडी बन सकूं.पूरी तरह बिल्ली जैसा दिखने के लिए मुझे कैट आई लिफ्ट या कैंथोप्लास्टी कराने की जरूरत होगी. अधिक लंबी और प्राकृतिक रूप से बादाम के आकार जैसी आंखें पाने के लिए सर्जरी, दांतों को दोबारा आकार देना, ऊपर वाले होंठ को काटना और अधिक फिलर्स की आवश्यकता होगी.’