एटा ब्रेकिंग….
काली नदी किनारे पड़ी मिली अज्ञात युवती के शव की 72 घंटे बीत जाने के बाद नहीं हो सकी पहचान,

पुलिस की सुरक्षा में अज्ञात युवती का कराया गया पोस्टमार्टम,
संस्कार मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अमित चौहान द्वारा अज्ञात युवती के शव का कराया गया अंतिम संस्कार,
शनिवार को काली नदी किनारे झाड़ियां में मिला था अज्ञात युवती का शव, दानव ने युवती के पेट में घुसा दी थी रोड लोहे की रोड,
पुलिस ने पहचान करने के हेतु युवती के फोटो किए थे वायरल, लेकिन नहीं हो सकी पहचान,
सूत्रों की माने तो युवती के साथ पहले किया गया था दुष्कर्म बाद में की गई थी निर्मम हत्या,
एटा – थाना बागवाला क्षेत्र के काली नदी के पास का था पूरा मामला!