
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के पत्रकार हितों के फरमान की उड़ती हुई धज्जियां*। *भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने जताया विरोध कहां दोषी पुलिस कर्मियों को दंडित किया जाए*। नई दिल्ली– भारतीय मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महा मोर्चा के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक एके बिंदुसार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री महोदय के फरमान के बाद भी पत्रकार सुरक्षा से संबंधित कानून प्रभावहीन है। पुलिस कर्मियों के द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न का वीडियो प्रकाश में आने के बाद यह साबित हो गया। उन्होंने छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पुलिसिया उत्पीड़न का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए आप सोशल मीडिया पर आकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें ट्विटर के माध्यम से छत्तीसगढ़ रायपुर में हुए पत्रकारों के उत्पीड़न का मामला संपूर्ण भारत के कोने-कोने में जाना चाहिए।