
सड़क हादसे में 05 बच्चों की मौत ,15 घायल।
जनपद कासगंज से सटे बदायूं जनपद के थाना म्याऊं थानान्र्तगत आज सुबह 08बजे के लगभग एक स्कूल बस स्कूली वैन से टकरा गई जिससे पांच बच्चों की घटना स्थल पर मौत हो गई , जबकि 15 गम्भीर रूप से घायल बताए जाते हैं मृतकों में वैन चालक ओमेन्द्र और उसका 10वर्षीय पुत्र भी दुर्घटना का शिकार बताए जाते हैं। जिसने भी इस हादसे को सुना वहीं स्तब्ध रह गया।
बताया जाता है कि कि दुर्घटना उस समय हुई जब सत्यदेव विद्यापीठ इन्टर कालेज की वस एस आर पब्लिक स्कूल गौतरा की वैन तेज रफ्तार में थाना म्याऊं के अन्तर्गत नबीपुर के पास एक दूसरे से टकरा गये । बताया जाता है टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए । हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार , और एस एस पी ओ.पी सिंह भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने घायल बच्चों को उझानी स्थित बदायूं मेडिकल कॉलेज भिजवाया।