
एटा~ “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा घर से नाराज़ होकर निकले दो बच्चों को सकुशल उसके परिजनों से मिलाया गया। परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान। दिनांक 29/10/2023 को थाना अलीगंज पर ग्राम भरापुरा से दो बच्चे (12 व 10 वर्षीय) घर से नाराज होकर कहीं चले जाने की सूचना प्राप्त हुई। थाना अलीगंज पुलिस द्वारा "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत अथक प्रयास के बाद घर से नाराज होकर चले गए दोनों बच्चो को सकुशल बरामद किया। परिजनों ने पुलिस का किया धन्यवाद।