
एटा जनपद के जलेसर तहसील क्षेत्र के गांव नगला गढा में पैमाइश टीम नापतोल करने पहुंची तहसीलदार संदीप सिंह के नेतृत्व में गांव में पहुंची टीम तो दबंग किसान यूनियन का संजीव नामक व्यक्ति अपनी दबंगई से बाज नही आया ,
पैमाइश टीम ने नापतौल की तो देखते ही शोरशराबा करने लगा वही रवेन्द्र सिंह यादव नगला गढा निवासी ने बताया कि दबंग संजीव अपनी मनमानी पर उतारू हैं,
तहसीलदार संदीप सिंह के सामने दबंग दबंगई पर उतारू हो गया शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गयें संजीव ने गोली चलने तक की बात कह दी तहसीलदार ने यह बात सुन ली और कह दिया गोली चलानी हैं, तो चलाओं मैं अपना कार्य ईमानदारी से करूंगा , तहसीलदार इतनी कहकर चलें गयें सीएम योगी के अधिकारियों के सामने इतनी बड़ी बात कह दी यानी दबंगों को सीएम योगी आदित्यनाथ का और उनके अधिकारियों का बिल्कुल खौफ नही हैं, अब देखने वाली बात यह होगी दबगों के विरूद्ध कोई कार्यवाही की करेगें अधिकारी या ऐसे ही सीएम योगी के राज में शासन और प्रशासन की फजीहत व किरकिरि कराते रहेगें,