
एटा – रामलीला ग्राउंड में मेला देखने एवं करवाँ चौथ का सामान खरीदने आयीं तीन महिलाओं के साथ रामलीला ग्राउंड में जेबकटों ने थैले से अम्बारी निवासी महिला का पर्श मार दिया जिसमें करीब 5 हजार रुपये से अधिक होना अम्बारी निवासी महिला ने बताया कि महिलाओं ने मौक़े पर एक जेबकतरा अगम कश्यप को मौके पर पकड़ कर कोतवाली नगर में पुलिस के सुपुर्द कर दिया । हालाँकि जेबकतरा अगम कश्यप जेबकटी मैंने नहीं की हैं। रामलीला ग्राउंड में पहले भी जेबकतरो का आतंक रहा हैं। और आज भी जारी हैं। रामलीला ग्राउंड से सटे हिन्दु नगर (गिहार बस्ती) होने के कारण अनेकों बार लोगों के साथ जेब कटी की घटनाएँ घटित होती रहतीं। जेबकतरा अगम कश्यप महिला द्वारा लिखित शिकायत पत्र देने पर घर से 5 हजार रुपये लाकर देने की कहने लगा और छोड़ने की गुहार करता रहा हैं। अम्बारी निवासी महिलाओं के साथ हथापायी होने पर मुश्किल से अन्य लोगों द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद जेब कतरा युवक को कोतवाली नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं। कोतवाली पुलिस जेबकट के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही हैं।