फर्जी रायल्टी प्रपत्र के माध्यम से अवैध खनन करने वाले 4 गिरफ्तार

थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल की बड़ी कार्रवाई,फर्जी रायल्टी प्रपत्र के माध्यम से अवैध खनन करने वाले 4 गिरफ्तार*

क्रेशर मालिकों की मिली भगत से फर्जी तरीके से अवैध खनन व परिवहन हेतू फर्जी रायल्टी प्रपत्र तैयार कर सरकार को लगा रहे थे लाखों का चूना*

इस खनन से भरे वाहन से हुए एक एक्सीडेंट के बाद ही पता चला,कि यह लोग फर्जी रायल्टी प्रपत्र के माध्यम अवैध खनन का कारोबार कर रहे थे*

जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारो से एक वार्ता के दौरान किया गया*

*सहारनपुर*/
क्रेशर मालिकों की मिली भगत से फर्जी तरीके से अवैध खनन व परिवहन हेतु फर्जी रायल्टी प्रपत्र तैयार कर सरकार को राजस्व की हानी पहुंचाने वाले चार खनन माफियाओं को थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से गिरफ्तार करने महत्वपूर्ण सफ़लता हासिल की है।जिनपर पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।आपको बता दें,कि यह चारों खनन माफिया परवेज़ पुत्र अख़्तर व अजहर पुत्र अशफाक दोनों ही निवासी नया बांस चिलकाना,उमर पुत्र अशफाक तथा अफजल पुत्र अफजाल दोनों ही निवासी ग्राम धोलाहेडी जो काफी समय से क्रेशर मालिकों की मिली भगत से फर्जी तरीके से अवैध खनन तथा परिवहन हेतु फर्जी रायल्टी प्रपत्र तैयार कर सरकार को लाखों की चपत लगा रहे थे,जिन पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा।गिरफ्तार अभियुक्त परवेज ने पुलिस टीम को बताया,कि हम लोग अवैध खनिज के परिवहन का क्रेशर मालिको के साथ मिलकर यह खनन का अवैध कारोबार करते हैं। दिनांक 26/27 अक्तूबर की रात लगभग 12,30 बजे में अपने भाई समीर के साथ संगम क्रेशर असलमपुर बरथा से 10 एमएम की बजरी बिना रायल्टी प्रपत्र के भरवाई थी तथा हम अपने वाहन से यह बजरी लेकर जैसे ही जा रहे थे,तो रास्ते में हमारा डम्पर पलट गया,जिसके नीचे आने से एक मासूम भी गम्भीर घायल हो गया था।हम लोग यह धंधा क्रेशर मालिकों कि मिली भगत से काफी समय से कर रहे थे,हमारी गाड़ी से एक एक्सीडेंट हो गया,और हमारा यह सारा राजपाश हो गया,तथा हम पकड़े गए।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारो के सामने किया गया।इस खनन माफिया गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल,सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार,हेड कांस्टेबल अरूण,कांस्टेबल आकाश अरूण कुमार व विवेक कुमार शामिल रहे।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks