अनियंत्रित ट्रेलर एक प्रतिष्ठान में घुसी बाल बाल बचे लोग

चोपन/ सोनभद्र – रविवार की दोपहर लगभग तीन बजे उस समय हड़कंप मच गया जब डाला से रावट्सगंज की तरफ जा रही एक ट्रेलर जैसे ही वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर बस स्टैंड के समीप पहुंची तभी किसी वाहन के बचाने की चक्कर में अनियंत्रित हो गई और पश्चिम पटरी में स्थित एक प्रतिष्ठान में घुस गई जिससे दो लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई साथ ही एक स्कूटी और एक बाइक भी छतिग्रस्त हो गई वहीं बस स्टैंड पर अचानक से हुये दुर्घटना से थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया उधर जैसे ही घटना की बाबत पुलिस को सुचना मिली तो प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और तत्काल ट्रेलर को थाने भिजवा कर यातायात बहाल करवाये लोगों द्वारा बताया गया कि दुर्घटना में दो लोगों को चोटें भी आईं हैं जिसके बाद चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित नगर में स्थित प्राइवेट अस्पतालों में पता किया गया लेकिन दोनों घायलो की कोई सुचना नहीं मिल सकी| गौरतलब है कि बिते कुछ वर्ष पहले चोपन बस स्टैंड पर इसी तरह से एक दुर्घटना घटित हुई थी जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था जिससे तीन लोगों की मौत हो गई थी आज की घटना के बाद लोगों में भय का माहौल बन गया था गनीमत यह रही कि दोपहर होने की वजह से चहल-पहल कम थी अन्यथा किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था|