
कासगंज। शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को बैटरी चोरी करने के शक में गांव के चार लोगों ने जमकर पीटा। पहले खेत पर बने कमरे पर पीटा। इतने पर भी मन नहीं भरा तो पोल से बांधकर पीटा। जैसे-तैसे पीड़ित ने गांव में जाकर अपने घरवालों को घटना बताई। इस मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कालीचरन पुत्र हाकिम सिंह निवासी नगला बबूल कासगंज ने बताया है कि 24 अक्तूबर की रात वह अपने खेतों में बने कमरे में सो रहा था। तभी नई हवेली सहावर गेट निवासी पवन, रवि, सोनू, पीला पहुंच गए और उसे पीटा। इसके बाद आरोपियों ने उसे एक पोल से बांध लिया और दोबारा पीटा। उसने तहरीर में बताया कि आरोपी उस पर ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं। उसे काफी चोट आई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।