ब्रेकिंग
एटा,तहसील परिसर अलीगंज के खाद्य कार्यालय में तनकर बैठता है गुंडा

न्यायालय से फरार अपराधी वारंटी हरीश उर्फ टिन्नी थाना कोतवाली जैथरा क्षेत्र के गांव नगला सुमिरत का रहने वाला है
कई मामलों में न्यायालय से फरार घोषित है वारंटी हरीश उर्फ टिन्नी
पत्रकार ने की थाना कोतवाली अलीगंज पुलिस से लिखित शिकायत, गुंडे पर कार्यवाही की मांग
अपने विरुद्ध समाचार चलाने पर पत्रकार को धमकाने का कर रहा था प्रयास
कह रहा था बडे-बडे पत्रकार है मेरे संपर्क में
लेकिन भूल गया अपनी औकात , पुलिस की गाड़ी आते ही दुम दबाकर भाग गया गुंडा
पत्रकार का गुंडे को साफ संदेश – किसी भी स्तर पर और किसी भी कीमत पर गुंडई बर्दाश्त नहीं होगी , जो भी समाचार होंगे वह, खुल कर चलेंगे
बड़ा सवाल – न्यायालय से फरार वारंटी होने के बावजूद आखिर किसकी दम पर और क्यों सरकारी कार्यालय में तनकर बैठा है ?