
ब्रह्मभट्ट समाज हरियाणा के बेटे ने की यू.पी.एस की परीक्षा पास
यू.पी.एस.सी की परीक्षा में हरियाणा के सोनू भट्ट ने पाया 569 रैंक
मां की मेहनत व आशीर्वाद लाया रंग, 3 दिन बाद मिलेगी पोस्टिंग
ब्रह्मभट्ट समाज हरियाणा के बेटे सोनू भट्ट ने हाल ही में घोषित हुए यूपीएससी के नतीजों में रैंकिंग हासिल की है। उन्हें 569 वां rank प्राप्त हुआ है। सोनू भट्ट मूलतः अंबाला जिला के गांव खतौली के रहने वाले हैं और आजकल अंबाला कैंट में रह रहे हैं। सोनू भट्ट बचपन से ही मेहनती व लगन शील रहे हैं। आजकल वे एनटीपीसी में दादरी में मैनेजर के पद पर तैनात है। उनका सपना था कि वे आईएएस बने। जिसे उनकी मेहनत व लगन ने लगन ने ने पूरा कर दिया।
सोनू भट्ट के पिता का नाम ऋषि पाल भट्ट है। उनकी माता का नाम दर्शनी देवी है। दर्शनी देवी चाहती थी कि उनका बेटा पढ़ लिख कर बड़ा अफसर बने। इसलिए उन्होंने मेहनत करके अपने बेटे को उच्च शिक्षा दिलाई। वे बुटीक चलाती हैं। सोनू भट्ट विवाहित है और उनकी पत्नी का नाम शोभा भट्ट है। उनकी शादी कैथल में मेघनाथ व दुलारी की बेटी शोभा से हुई है। सोनू भट्ट का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह देश के साथ साथ अपने समाज की सेवा के लिए भी हमेशा तत्पर रहेंगे।