
एटा स्टेडियम एथलेटिक्स क्लस्टर 4 “गर्ल्स” का आयोजन एस बी पब्लिक स्कूल एटा ने किया जिसमें प्रदेश के विभन्न जिलो से 35 से ज्यादा स्कूल व लगभग 47 टीमों ने प्रतिभाग किया ।ये इवेन्ट 25 अक्टूबर से आज 27 अक्टूबर तक चले । तमाम इवेंट्स कानपुर की छोटी वेटी फातिमा व आराध्या ने 3000 मीटर दौड़ में भाग लेकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन एटा ARM Shri Rajesh yadav जी ने किया ।ऑवर ऑल चैपिंयन S B Public School Etah रहा।