स्कार्पियो की टक्कर से बृद्ध दंपत्ति गंभीर

स्कार्पियो की टक्कर से बृद्ध दंपत्ति गंभीर

लंबी दूरी तक कार से खींचते लाया

एटा/मिरहची। भाई के रक्षा सूत्र बांधकर घर लौट रहे बाइक सवार बृद्ध दंपत्ति को पीछे से अनियंत्रित तेज रफ्तार आ रही स्कार्पियो ने रौंद दिया। कार की टक्कर से बाइक सवार दोनों लोग दूर जाकर गिरे। शराब सेवन किये कार चालक बाइक को कार से एक किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक रौंदते चला आया। पीछे से आ रही पीआरवी वाहन ने चालक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गंभीर रुप से घायल दंपत्ति को परिजन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये। बाइक सवार घायल बृद्ध दंपत्ति अमर सिंह पुत्र रामजीत उम्र 65 वर्ष एवं गंगाश्री पत्नी अमर सिंह निवासी गांव सिकतरा मुबारिकपुर थाना कासगंज अपनी पत्नी को कोतवाली देहात के कुनावली से अपने साले को राखी बंधवाकर वापस लौट रहे थे जैसे ही वह थाना मिरहची क्षेत्र के नगला नथा गांव के समीप पहुंचे उसी दौरान पीछे से आ रही स्कार्पियो ने बाइक सहित दंपत्ति को रौंद दिया। डायल 112 ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।

डायल 112 की सूझबूझ से बची अन्य घटना

बाइक में टक्कर लगने से बाइक कार के आगे फंस गई, कार में फंसी बाइक को निकालने के बजाय कार चालक बाइक को एक किलोमीटर दूरी से भी अधिक तक रौंदते चला आया, अगर पीछे से डायल 112 के हैडकांस्टेबिल चरन सिंह व चालक भंवर सिंह शराब सेवन किये चालक को कब्जे में न लेते तो कार चालक अन्य लोगों को भी हादसे का शिकार बना सकता था।

अस्पताल में नहीं मिला स्टाफ, सिपाही ने की पट्टी

सड़क हादसा होने के बाद गंभीर रुप से घायल दंपत्ति को राहगीर सीटू अपने साथियों की मदद से अस्पताल ले गया, लेकिन वहां कोई स्टाफ मौजूद नहीं मिला तब थाना मिरहची के आरक्षी सचिन कुमार ने स्वयं घायलों की मरहम पट्टी की।

सूचना के बाद नहीं आई एंबुलेंस

गंभीर रुप से घायल दोनों लोगों को उपचार के लिये ले जाने को परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन सूचना के बाद काफी देर तक एंबुलेंस के न आने पर परिजन निजी किराये से घायलों को जिला अस्पताल ले गये।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks