
एटा ~ एक बार फिर काॅल-112 ने दिलाई चेहरों पर मुस्कान, घर से नाराज़ होकर निकली मासूम बालिका को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द यूं तो काॅल-112 द्वारा संचालित पीआरवी एक इमरजेंसी सेवा है, जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंच लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य करती है। इसी क्रम में जनपद एटा में संचालित पीआरवी-1953 को आपातकालीन इवेंट मिला कि एक कॉलर ने सूचना दी है एक बच्ची उम्र करीब 12-13 वर्ष घर से नाराज़ होकर कहीं चली गई है। इस सूचना पर पीआरवी जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत एक बालिका तनिष्का पुत्री मनीष पाठक निवासी साईं मंदिर के पास रामलीला मढ़ी ठंडी सड़क एटा अपने घर से नाराज होकर कहीं चली गई है, इस सूचना पर पीआरवी-1953 पर तैनात पुलिसकर्मियों मुख्य आरक्षी विनोद शर्मा, आरक्षी रोहिताश कुमार तथा आरक्षी चालक सत्यवीर सिंह ने तत्काल सार्थक प्रयास कर कासगंज रोड से बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। और उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया है।