वर्ल्ड कप का तीसरा बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को रौंदकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से मात दे दी है. अफगानिस्तान की टीम ने इससे पहले 15 अक्टूबर को खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में इंग्लैंड को 69 रनों स हराते हुए पहला बड़ा उलटफेर किया था. सोमवार को चेन्नई में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 282 रन बनाए और अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 283 रनों का टारगेट रखा.

जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 49 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 283 रन बनाते हुए ये मैच जीत लिया. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 113 गेंदों में 87 रन बनाए. रहमत शाह ने 84 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. 21 साल के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 53 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने 45 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली ने 1-1 विकेट लिए.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks