सहारनपुर खबर,,,,
थाना देवबंद प्रभारी सुबे ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से घंटों चली मुठभेड़ के बाद चार लूटेरे किए गिरफ्तार

भारी मात्रा में अवैध असलहा,लूट के 80 हजार रूपए नकद,काले रंग का बैग व जैकेट,घटना में प्रयुक्त दो बाईकें,मोबाइल फोन एवम कुछ जरूरी कागजात बरामद
घेराबंदी करते ही पुलिस पर टूट पड़े थे बदमाश,,लेकिन पुलिस टीम ने अपनी जान जोखिम में डाल पकड़े 4 लूटेरे बदमाश
जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया
सहारनपुर/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से शातिर अपराधियों में खलबली मचाने वाले थाना देवबंद प्रभारी सुबे सिंह ने कल रात अपनी पुलिस टीम के सहयोग से अपनी जान जोखिम में डाल गांव गोपाली के पास बंद पड़े एक पड़े भट्टे से चार लूटेरों को अवैध असहलो,लूट के 80 हजार रूपए नकद,लूट में प्रयुक्त बाईको व अन्य सामान के साथ घंटों चली मुठभेड़ के बाद किया गिरफतार।आपको बता दें,कि अभी चार दिन पूर्व थाना देवबंद में पंजीकृत एक लूट के मुकद्दमे में यह सभी बदमाश फरार चल रहे थे।कल रात लगभग 8-15 बजे थाना देवबंद प्रभारी सुबे सिंह अपनी पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार,उपनिरीक्षक धीरज तोमर,विकास चारन व भारी पुलिस बल के साथ चैकिंग पर थे,पुलिस को सूचना मिली,कि कुछ शातिर लूटेरे गांव गोपाली के पास एक बंद पड़े भट्टे में लूट के पैसो का बंटवारा कर रहे हैं, इंस्पेक्टर सुबे सिंह सूचना पाकर तुरन्त बंद पड़े भट्टे की और भागे,जहां पर अपने आपको पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन साहसिक पुलिस दल ने इन सभी की घेराबंदी करते हुए चार लूटेरों विनीत पुत्र सोनू,विपिन पुत्र रूपचंद,सौरभ पुत्र ओमपाल तीनों ही निवासी जनपद हरिद्वार व रोहण पुत्र रंधीर निवासी ग्राम महतोली को पकड़ लिया,जिनके कब्जे से लूट के 80 हजार रूपए नकद,लूट में प्रयुक्त दो बाईकें,दो देशी तमंचे,कारतूस,दो नाजायज छुरे,मोबाइल फ़ोन,काले रंग बैग व जैकेट व जरूरी कागजात बरामद किए।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा भी पत्रकारो के समक्ष किया।