
काशी,
विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी के निर्देशानुसार विश्व हिंदू महासंघ की मात्र शक्तियों ने अस्सी घाट नवदुर्गा मंदिर में नौ कन्याओं का पूजा अर्चना किया। कार्यक्रम अमृता श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष मातृशक्ति के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन निशा श्रीवास्तव महानगर अध्यक्ष मातृशक्ति ने किया lकार्यक्रम का संयोजन लक्ष्मी अग्रहरि महामंत्री महानगर मातृशक्ति ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर गीता रानी प्रदेश उपाध्यक्ष मातृशक्ति ने नौ कन्याओं का आरती उतार कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
डॉक्टर गीता रानी प्रदेश उपाध्यक्ष मातृशक्ति ने बताया कि विश्व हिंदू महासंघ की मातृशक्ति बहने अमृता श्रीवास्तव निशा श्रीवास्तव लक्ष्मी अग्रहरि सुनीता द्विवेदी पूनम श्रीवास्तव बबीता देवी प्रियंका सोनी गीता श्रीवास्तव अंजू श्रीवास्तव सोनी शर्मा पूनम जायसवाल शशि श्रीवास्तव सरोज श्रीवास्तव इत्यादि नवदुर्गा मंदिर अस्सी घाट पर नौ कन्याओं का चरण धोया और मां का श्रृंगार किया। सभी बहनों ने मां का माल्यार्पण किया चुनरी ओढ़ाकर रोरी चावल का तिलक किया। सभी मातृ शक्तियों ने मां को भोग लगाया और उसके उपरांत आरती किया। सभी बहनों ने मां का पचरा और गीत गाया मां के जयकारे से मंदिर गुंजायमान हो गया. तदुपरांत बहनों ने हवन अनुष्ठान किया।