उत्तर प्रदेश राज औद्योकिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी का तूफानी दौरा

एटा , उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी माहेश्वरी द्वारा रात 8 बजे जनपद एटा का तूफानी दौरा करके यू पी सी डा की सैंथरी पर स्तिथ आ ई ए एवम आई आई डी सी साइडो का औचक निरीक्षण किया गया श्री माहेश्वरी के साथ राजीव त्यागी प्रधान , महा प्रबंधक , अशोक अरोड़ा , महा प्रबंधक अभियंत्रण , सलिल यादव , उप महा प्रबंधक विद्युत , एन के जैन , वरिष्ठ प्रबंधक सिविल , सीमा सिंह , क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ आदि अधिकारी साथ रहे ।
औचक निरीक्षण के समय क्षेत्र के प्रवेश द्वार के सौंदर्य करण, लेआउट बोर्डो का एवम सड़क पटरी की सफाई ,सड़क की पटरी पर आवश्यकता अनुसार इंटरलॉकिंग कराए जाने , नालियों की सफाई एवम विद्युत पोलो पर शीघ्र एलईडी लाइट लगाए जाने हेतु निर्देश दिए गए इसके साथ साथ जिन उद्यमियों द्वारा सड़क की पटरी पर मलवा डाला गया है, अथवा अतिक्रमण किया गया है उनके विरुद्ध तत्काल कारवाई किए जाने के निर्देश दिए गए, औद्योगिक क्षेत्र एटा मैं अकारण रिक्त एवम अनउपयोगी भूखंड के आवंटियों को नोटिस निर्गत किए जाने के लिए भी कहा गया श्री माहेश्वरी जी ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि औद्योगिक क्षेत्र मैं 193 एलईडी लाइटें लगाई जा रही है एवम 6 हाई मास्त लाइटें लगाया जाना प्रस्तावित है तथा विद्युत पोलो पर क्यू आर कोड लगाया जाना भी प्रस्तावित है । श्री माहेश्वरी जी ने बताया कि पूर्व मैं निर्मित प्रशासनिक भवन की मरम्मत एवम रंगाई पुताई का कार्य कराया गया है एवम औद्योगिक सेक्टर मैं श्रमको की सुविधा हेतु दो नग सार्वजनिक सौचाल्यों का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है इस अवसर पर प्रशासनिक भवन की मरम्मत एवम रंगाई पुताई करने वाली फर्म द्वारा की गई सिथिलता वा कमियों के कारण ,50,000 रुपए का एवम डायरेक्शन बोर्ड लगाने वाली फर्म पर 25,000 रुपए का अर्थ दंड लगाए जाने का भी आदेश दिया गया।।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks