
कासगंज,मिशन शक्ति फेज -4 के अन्तर्गत जगह जगह जागरूकता अभियान आयोजित।
जनपद में महिला सुरक्षा , सम्मान , और स्वाबलंबन हेतु चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी सुधा वर्मा और पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा थाना ढोलना के घिनौना गांव में चौपाल लगाकर तथा द्रोपदी देवी जाजू कन्या इंटर कालेज में तथा अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे द्वारा गंजडुंडवारा के हर नारायण इन्टर कालेज में महिला जागरूकता अभियान में सहभागिता किये जाने के समाचार हैं।
जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने इस दौरान कहा कि महिलाएं / छात्राऐं निःसंकोच महिला हेल्पलाइन की सहायता लें। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कहा कि महिलाओं के सम्मान की रक्षा पुलिस का दायित्व है , कहीं किसी प्रकार का संकट उपस्थित होने पर अथवा शोषण की स्थिति में ,1090 ,1098,102 , ,108 , 181,112, 1076 ,1930 जैसी सुविधाओं का लाभ उठाएं ।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित और क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान पुलिस फोर्स के साथ मिश्रित आबादी और मन्दिरों , भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए।