
कासगंज,तीतर लड़ा कर हार-जीत की बाजी लगाने वाले : 12 लोग गिरफ्तार :२०, तीतर और 19000 रु नकद बरामद।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गंजडुंडवारा पुलिस ने क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में पटियाली कस्बे में छापा मारकर आरिफ पुत्र मारुफ निवासी मौ. चौक के मकान से , 12 अभियुक्त जो तीतरों को आपस में लड़ाकर हार-जीत की बाजी लगा रहे थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि इन लोगों के पास से 20 तीतर और 19000 रु नकद बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ लोग समीपवर्ती फर्रुखाबाद , और बदायूं जनपद से भी संबंधित हैं।
डॉ विनय शौनक कासगंज।