एटा -आखिर रामलीला मैदान मे आने वाले लोगो की सुरक्षा भगवान भरोसे,

रामलीला मैदान में शाम को बच्चों एवं महिलाओं की आने की बढ़ती है संख्या,
रामलीला मैदान मे लगे पुलिस केम्प से दिखी पुलिस नदारद,
आखिर रामलीला की सुरक्षा का जिम्मेदार कौन,
रामलीला देखने को लगती हैँ सैकड़ों की संख्या मे भीड़,
आये दिन रामलीला मे आने वाले लोग हो रहे अराजकत्तवो के शिकार,
रामलीला मैदान में जेव कतरों का रहता है आतंक कई महिलाएं एवं पुरुष हो चुके हैं जेब कतरों के शिकार,
पुलिस सहायता केम्प मे खाली पड़ी रहती हैँ कुर्सियां,
पुरे रामलीला मैदान मे दो होमगार्ड व फायर बिग्रेड पुलिस के अलावा नहीं कही फ़ोर्स,
ड्यूटी पर तैनाती होने के बाबजूद नहीं है पुलिसकर्मियों को अधिकारियों का खौफ,