
एटा ~ थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता, चैकिंग के दौरान एक शातिर चोर एक चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में चोर एवं लुटेरों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा कारतूस सहित एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 05.08.2020 को थाना जैथरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अंगरैया चौराहे के पास से एक शातिर अभियुक्त को समय करीब 00.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की जामातलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा तीन जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। कड़ाई से मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल जनपद मैनपुरी से चोरी की थी जिसे आज बेचकर दूसरी मोटरसाइकिल चोरी करके लाता। इस सम्बंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना जैथरा पर *मुअसं- 359/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व मुअसं- 360/20 धारा 41/102 द०प्र०सं० व 411/414 भादवि* पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
- चुन्ने खां पुत्र मकूब खां निवासी नगला घनू थाना जैथरा एटा।
बरामदगी:-
1- एक तमंचा व तीन जिंदा कारतूस 315 बोर।
2- एक स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल (चोरी की हुई)