बीती देर रात तेज़ रफ़्तार का क़हर
ट्रक ने मारी रोडबेज बस में जोरदार टक्कर

एटा – बरेली डिपो यूपी 25बीटी0820 में ट्रक ने मारी ज़ोरदार टक्कर , टक्कर लगने के बाद आगरा रोड पर लगा घंटों तक लंबा जाम,आगरा से बरेली जा रही रोडवेज़ बस रजावली चौराहे पर रात में फ़िरोज़ाबाद से आ रहे ट्रक ने बस में मारी ज़ोरदार टक्कर , बस में बैठे यात्रिओं को आयीं चोटें ट्रक चालक हुआ मौंके से फ़रार, टक्कर लगने से रोडवेज़ बस का चालक हुआ गंभीर रूप से घायल, घायल चालक को गंभीर चोट आने से फ़िरोज़ाबाद चिकित्सालय किया भर्ती,