जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज का किया औचक निरीक्षण


भर्ती मरीजो से पूछा हाल-चाल बरेली 16 अक्टूबर। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर भर्ती मरीजों से उन्हे उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के विषय में जानकारी ली, मरीजों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि यहां पर ठीक स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में उपलब्ध दवाओं व उसके स्टोर रूम आदि को भी देखा दवाओं का रखरखाव भी ठीक नहीं पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने व दवाओं के रख-रखाव की व्यवस्थायें दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
