लखनऊ में योगी बरेली में सांसदो के साथ साथ विधायकों ने जगाई पहल

सत्यम शर्मा
बरेली

लखनऊ में योगी बरेली में सांसदो के साथ साथ विधायकों ने जगाई पहल


प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश की महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु आगामी शरदीय नवरात्र के पर्व पर ‘‘मिशन शक्ति’’ के विशेष अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘‘मिशन शक्ति’’ के विशेष अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14.10.2023 को प्रातः 08ः30 बजे से गांधी उद्यान से विकास भवन-बैंक आॅफ बड़ौदा वाली गली से अग्रसेन पार्क होते हुए संजय कम्यूनिटी हाॅल तक जन-जागरूकता हेतु महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन नगर निगम बरेली, जिलाधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, आदि को सम्मिलित करते हुए किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं, महिला पुलिस टीम, स्वयं सहायता समूहों सहित हजारों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 सांसद श्री संतोष गंगवार, मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ0 अरून कुमार, मा0 कैण्ट विधायक डाॅ0 संजीव अग्रवाल, मा0 बिथरी विधायक डाॅ0 राघवेन्द्र शर्मा, मा0 महापौर डाॅ0 उमेश गौतम, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, एस0एस0पी0 श्री घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य प्रोबेशन अधिकारी, आदि अधिकारीगण एवं पुलिस टीम उपस्थित रही। रैली के दौरान विभिन्न विभागान्तर्गत महिलाओं हेतु संचालित की जा रही योजनाओं जैसे-(1) जननी सुरक्षा योजना, (2) कन्या सुमंगला योजना, (3) बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के साथ-साथ महिला सम्बन्धित कानूनों एवं अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाई गई।
इसके पश्चात संजय कम्यूनिटी हाॅल में समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी शुरूआत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत नव ज्योति नृत्य नाट्य संस्था के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ की गई। इस दौरान मा0 अतिथिगणों ने उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्बोधित कर उन्हें उनके अधिकारों और कर्तव्यों के साथ-साथ उनके लिए चलायी जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कानूनों के बारे में बताया। साथ ही समाज में अपनी बराबर की भागीदारी हेतु भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मा0 अतिथिगणों द्वारा समाजसेवा, खेलकूद, जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, स्वयंसेवा, आदि क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल समापन के पश्चात संस्था कार्यक्रम संचालक रवि सक्सेना जी ने महापौर उमेश गौतम जी, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स,अपर नगर आयुक्त श्री अजीत कुमार सिंह एवं समस्त अधिकारीगण का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks