दो जज समेत 28 और निकले कोरोना पॉजिटिव

#Etah Corona Update…

दो जज समेत 28 और निकले कोरोना पॉजिटिव
◾जज के साथ रह रहे 5 सिपाही भी निकले संक्रमित
◾मरथरा चौकी के दो युवक सहित एक दरोगा व तीन सिपाही पॉजिटिव
◾सकीट के मोहल्ला गंज में 12 पॉजिटिव
◾जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 433 हुई
◾जनपद में सक्रिय केस हुए 181
◾238 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे, 10 लोगों की हुई मौत
Case1
जिला न्यायालय में तैनात दो जज और एक जज के बेटे की किट से जांच कराई गई थी। इसमें तीनों लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं इनमें एक जज लखनऊ स्थित आवास पर चले गए हैं। वहीं, राजा का रामपुर थाने में तैनात सिपाही बीते दिनों अपने घर अमरोहा गया था। वहां से लौटने के बाद मंगलवार को उसकी किट द्वारा जांच की गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके साथ रह रहे अन्य पांच सिपाहियों की जांच की गई। वह भी पॉजिटिव निकले।
Case2
शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मरथरा चौकी पर एमएमयू की की टीम के सदस्य डॉ. सनी चौधरी, लैब टैकभनीशियन रोहित, फार्मासिस्ट सुबोध कुमार, स्टाफ नर्स व चालक शिवम के साथ पहुंचे। जहां टीम द्वारा 35 लोगों के सैंपल लिए गए। इस दौरान दो युवक सहित एक दरोगा व तीन सिपाही पॉजिटिव आए हैं
Case3
सकीट के मोहल्ला गंज में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वहां 120 लोगों की जांच की गई। इसमें 12 पॉजिटिव आए। सीएचसी प्रभारी डॉ. गौरव यादव ने बताया सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Case4
रैपिड रिस्पोंस की टीम द्वारा कांशीराम कॉलोनी में 120 सदिग्धों के सैंपल लिए गए। इस दौरान एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks