
छात्राओं को समझाया मतदान का महत्व।
कासगंज,आज यहां शारदा देवी जौहरी कन्या महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने छात्र ओं को मतदान का महत्व समझाते हुए बताया कि मतदान , जहां एक अधिकार है वहीं एक कर्तव्य भी है अतः आवश्यक रूप से मतदान अवश्य करें, छात्राओं ने इस अवसर पर विभिन्न पेन्टिग और पोस्टरों के माध्यम से अपने विचारों की अभिव्यक्ति की।
अपर पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे शक्ति दीदी मिशन के अन्तर्गत महिला सम्मान, सुरक्षा व जागरूकता के बारे में भी जानकारी दी , महिला सुरक्षा एवं बचाव संबन्धित जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि संकट के समय 1090,112,1076,1098 ,108 आदि की जानकारी भी दी।
डॉ विनय शौनक कासगंज।