
ब्रेकिंग बिजनौर
20 से 25 दिन बीतने के बाद भी गाड़ी की हेराफेरी करने वालों के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्यवाही,
नगीना थाना में हरियाणा नंबर गाड़ी खड़ी है
एसओजी टीम के जरिए पवन अशोक सुभाष पुत्र मुन्ने सिंह को हरियाणा की गाड़ियों के साथ कताई मिल से उठाया था,
मुन्ने सिंह ग्राम रामठेरा तहसील धामपुर का प्रधान भी है जिनके पुत्र अशोक कुमार हरियाणा के शराब के साथ गिरफ्तार हुआ था,
मुन्ने सिंह वह उसके पुत्र हरियाणा के शराब वह हरियाणा से गाड़ियां लाकर हेराफेरी करते हैं वहीं सूत्रों की माने तो मुन्ने सिंह का 1 पुत्र सुभाष उर्फ डब्लू हरियाणा के फरीदाबाद से वांछित भी बताया जा रहा है गाड़ी की हेरा फेरी के मामले में,
जो कि खुलेआम गाड़ी पकड़े जाने के बाद भी मुन्ने सिंह व उसके पुत्र खुलेआम घूम रहे हैं एसओजी टीम ने गाड़ी के कागज का प्रमाण वह गाड़ियों के मालिकों को हरियाणा से बुलाने का समय दिया था परंतु 20 से 25 दिन बीतने के बाद भी गाड़ी के कागज गाड़ी का बिल या फिर गाड़ी का ओरिजिनल मालिक नहीं आया,
उसके बावजूद नगीना पुलिस या फिर एसओजी टीम ने मुन्ने सिंह वह उनके पुत्रों के खिलाफ अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई इनके पास से और भी कई गाड़ियां बरामद की, सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की
जो कि आज भी मुन्ने सिंह व उनके पुत्र आज भी खुलेआम हरियाणा की गाड़ी वह हरियाणा की शराब की तस्करी का कार्य लगातार कर रहे हैं