
ब्रेकिंग/सिद्धार्थनगर नगर पंचायत डुमरियागंज माली मैंनहा बंधे पर लावारिस अवस्था में पानी मे तैरती मिली एक 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पहुंची पुलिस। डुमरियागंज शहीद स्मारक बंधे के बगल पानी में तैरती मिली लाश की नही हो पा रही पहचान। डुमरियागंज थाना अध्यक्ष के डी सिंह ने लाश को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए। डुमरियागंज थाना कस्बा के मैनहा जाने वाले बंधे के बगल पानी मे तैरती मिली लाश।