
कासगंज, – उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में एक भटटा पर अपने परिवार के साथ रहकर ईट पाथने का कार्य करने वाले बिहारी मजदूर ने अपनी पत्नी की शराब पीने के लिए पैसे न देने पर ईंटो से कुचल कर नृशं हत्या कर दी है, मौके पर पहुंच कर इलाका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,वही शराबी पति को पुलिस ने घटनास्थल से भट्टे पर मौजूद लोगों की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है, घटना क्रम जिला कासगंज के थाना अमापुर के थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भुनूपुरा के भट्टे का है, उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज के अमापुर के भट्टे पर विहार के जिला गया के गरीब नामक मजदूर अपनी पत्नी २५ बर्षीय रुबी और पांच बच्चों के साथ दस सालों से भट्टे पर ईट पाथ कर परिवार का गुजारा कर रहा था,
अचानक उसके सर पर कलयुग हावी हो गया और शराब पीने के रुपयों को लेकर विवाद छिड़ गया, ये घटना पारवारिक रिश्तो को सर्मशार कर देने वाली है, बच्चों की जिम्मेदारी कौन लेगा,अब कोई एनजीओ आगे नही आयेगा, संत सरकार को इन बच्चों को गोद लेना चाहिए,
*दस साल से भट्टे पर रहकर कर रहे मजदूरी*
बताया जा रहा है बीती रात आरोपी ने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए रूपये मांगे थे। रूपये न देने पर गरीबन ने अपनी पत्नी रुबी की ईटो से कुचल कर नृशं हत्या कर दी, हत्या के बाद भट्टे पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है, घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतिका के शब को तत्काल प्रभाव से पोस्टमार्टम अग्रसारित कर दिया है ,
*आरोपी गिरफ्तार एसएसपी* कासगंज जितेन्द्र दुबे ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक भटटा मजदूर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। भट्टे पर मौजूद अन्य लोगों ने हत्यारोपी पति को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है, पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,