
#Etah Corona Update…
पीएसी के 20 रंगरूटों सहित 23 कोरोना पॉजिटिव मिले
◾शहर के दो और एक व्यक्ति सकीट का भी शामिल
◾जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 405 हुई
◾रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें घरों की तरफ दौड़ी
◾जनपद में सक्रिय केस हुए 153
◾238 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे, 10 लोगों की हुई मौत
◾पीएसी के कमांडेंट लालाराम ने बताया कि रंगरूटों को ट्रेनिंग के बाद तैनाती की गई है। यहां करीब छह सौ रंगरूटों की तैनाती की गई है। इनके यहां आने पर सभी रंगरूटों की पचास-पचास की टोली बनाकर उनकी कोरोना जांच कराई जा रही है। सोमवार को आई रिपोर्ट में करीब बीस जवान पॉजिटिव निकले हैं। इसमें से अधिकतर कानपुर के रहने वाले हैं।
◾वहीं शहर के मोहल्ला श्रीनगर नगर निवासी दो लोगों ने जिला अस्पताल में अपनी जांच कराई। रविवार को देर रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
◾सकीट निवासी एक व्यक्ति एनटीपीसी में कर्मचारी भी जांच में कोरोना पॉजिटिव निकल है। उसे कुछ शिकायत हुई वह जिला अस्पताल पहुंचा जहां उसकी जांच की गई वह भी पॉजिटिव आया।
◾सीएमओ डॉ. अरविंद गर्ग ने बताया कि रविवार को देर रात आई रिपोर्ट में आये पॉजिटिव लोगों से स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बात की जा रही है। रंगरूट कोविड अस्पताल में भर्ती किए जाएंगे।