
कासगंज,पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार। थाना अमांपुर के अन्तर्गत ग्राम मोहन पुर के पास ईंट भट्ठे पर एक श्रमिक द्वारा ईंट से मुंह और सिर पर वार कर निर्मम हत्या कर दिये जाने का समाचार है।
अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि एक व्यक्ति जो ईंट भट्ठे पर काम करता था जिसकी पत्नी उसे दारू पीने से रोकती जिससे क्षुब्ध होकर उसने ईंट से कुचल कर उसकी हत्या कर दी , घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अमांपुर , पुलिस के उच्च अधिकारी ,विधि विज्ञान टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी गरीबन पुत्र सरजूबन निवासी ग्राम वसाढी थाना बोधगया जनपद गया बिहार को क्षेत्राधिकारी सहावर राजू निषाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमांपुर प्रवेश राणा और उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।