दिल के रिश्ते हमेशा खून से कहीं ज्यादा प्यारे और मजबूत होते है

मित्र पुलिस
इटावा (बकेवर) । जरूरी नही की कोई रिश्ता खून का ही हो, दिल के रिश्ते भी हमेशा खून के रिश्तों से कहीं ज्यादा प्यारे और मजबूत होते है। यह बात आज यथार्थ भी है।यही सोच कर आज सीओ भर्थना चंद्रपाल सिंह ने एक अनूठी सामाजिक पहल कर अपनी सामाजिक बहन को याद किया और ड्यूटी छोड़कर न जा पाने की वजह से अपनी छोटी बहन की प्रतिमूर्ति स्वरुप बकेवर हाइवे के निकट ही सड़क किनारे कई वर्षों से अपनी टूटी फूटी झोपड़ी में दिन भर बैठकर अपने बुजुर्ग पिता का हाथ बंटाकर रास्ते में आने जाने वालों की गाड़ियों के पंचर टायर जोड़ कर उन्हें उनके घर पहुंचाकर चंद पैसों में अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर पेट पाल रही एक गरीब की बेटी से रक्षासूत्र बंधवाकर उसे अपना प्यार दुलार व आशीर्वाद देकर उसकी रक्षा का वादा किया। अगर देखा जाये तो।समाज मे ऐसी कई बहने अवश्य ही होंगी जिनका कोई रक्षा करने वाला भाई उनके आसपास नही होता आज इस तस्वीर से जनपद के अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरणा अवश्य लेनी चाहिये कि, यदि आपके आस पास कहीं कोई असहाय गरीब बहन या बेटी है तो उससे भी इसी तरह से राखी बंधवाकर अपनी बहन मानकर उसकी रक्षा का वचन अवश्य लें । भाई बहिन के प्यार के इस पवित्र प्यार व त्यौहार के मौके पर दौनो की ही आंखे छलक आई ।