संपूर्णा नगर खीरी क्षेत्र के बिसेन पुरी एस.एस.बी. कैंप के 11 जवानों की टीम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 4 ग्राम सभाओं में किया साफ सफाई

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश के नागरिकों से 1 अक्टूबर 2023 के दिन सुबह 10:00 बजे से11:00 तक स्वच्छ भारत के भाग के रूप में एक स्वच्छता पहल श्रमदान संपूर्ण भारत वासियों को शामिल होने का आग्रह किया था एवं हम एक महत्वपूर्ण स्वच्छता पहल के लिए साथ आगे आए स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास एक मायने रखता है इसी क्रम को लेकर।
39 वी बटालियन के बिसेन पूरी कैंप के कंपनी कमांडर श्री विनोद खोजा जी के अध्यक्षता में 11 जवानों की टीम ने ग्रामीणों की मदद से सार्वजनिक स्थलों पर किया साफ सफाई
सुमेर नगर सरकारी स्कूल वहां के प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह जागरूक ग्रामीणों की उपस्थिति में किया साफ सफाई
एवं बिसेन पुरी सौंदर्य करण तलाब की वहां के प्रधान विजय कुमार व ग्रामीणों एंव अनुसूचित जनजाति के सहयोग से किया साफ सफाई साथ ही अनुसूचित जनजाति (थारू समाज) के बच्चों को पुरुस्कार भी दिया इस सराहनीय कार्य से ग्रामीण एवं बच्चों में खुशी की लहर दौड़ उठी
उसके बाद कंपनी कमांडर विनोद खोजा अपनी टीम के साथ ग्राम सभा घोला के मजरा निषाद नगर पहुंचे जहां कंपोजिट विद्यालय में प्रधान प्रतिनिधि योगराज सिंह,ग्राम पंचायत सचिव, पत्रकार दिलीप सिंह राणा ,विजय शंकर निषाद,पंचायत सहायक रेखा,ग्राम सभा मेंबर्स जसवंत कुमार,वकील प्रसाद,एवं कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार एवं उनका स्टाफ व छात्र-छात्राओं ग्रामीणों की सहयोग से उत्साह के साथ किया गया साफ सफाई व बच्चों ने नारेबाजी कर रैली भी निकाली इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए
पलिया क्षेत्र के ग्राम सभा पटीहन के सरकारी विद्यालय एवं बाजार स्थल पर प्रधान मनजीत मौर्य व ग्रामीणों की सहयोग से किया गया साफ सफाई इस अभियान के तहत ग्रामीणों व एस एस बी के जवानों में मधुर संबंध भी देखने को मिला
भारतीय मीडिया फाउंडेशन
प्रिंट एंव इलेक्ट्रानिक मीडिया सेल
उत्तर प्रदेश सचिव एवं पत्रकार
दिलीप सिंह राणा