नरदोली में स्वच्छांजलि अभियान के तहत प्राचीन चण्डी देवी मंदिर पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

पटियाली क्षेत्र के ग्राम नरदोली में गंजडुंडवारा ब्लाक प्रमुख शान्ती देवी के पति ठाकुर लटूरी सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154 वीं जयंती से एक दिन पहले प्राचीन चण्डी देवी मंदिर पर चलाया सफाई अभियान और बताया कि हम सभी लोगों को अपने आसपास साफ-सुथरा रखना चाहिए जिससे बीमारी दूर रहें इस मौके पर मन्दिर के पुजारी महाराज स्वामीहरि हरानन्द, मास्टर जसवीर सिंह, सुकेश सिंह,गुड्डू सिंह,नन्हे बाबा,राजेश सिंह,गोलू पाठक, आदि लोग मौजूद रहे ।।
पंडित ललित कुमार मिश्रा