सीएमओ मुख्यालय को तालाबंदी करने की चेतावनी दी

बुलन्दशहर,खानपुर स्थित पीएससी प्रायमरी हेल्थ सेंटर पर एक महिला जो की अमरपुर की रहने वाली थी जो अस्पताल से दवाई ले रही थी तभी वहां पर तैनात डॉक्टर कृष्णा राठी जिन्होंने शराब पी रखी थी उक्त महिला के साथ में न सिर्फ गाली गलौज की बल्कि उस महिला को धक्के व मारपीट करते हुए वहां से खदेडकर कर भगा दिया
जब यह खबर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी को लगी तो उन्होंने खानपुर थाने का घेराव व धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया इसी क्रम में खानपुर थाने पर तैनात महिला पुलिसकर्मी श्रीमती रुचि देवी जिसने पीड़िता के 10 वर्ष से बेटे को जबरन पीटना शुरू कर दिया गुस्साए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी तथा महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तभी खानपुर थाना प्रभारी ने कांस्टेबल रुचि के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस कप्तान बुलंदशहर को एक लेटर जारी कर दिया तब जाकर कार्यकर्ता शांत हुए
युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने सीएमओ बुलंदशहर को फोन पर वार्ता कर आरोपी डॉक्टर कृष्णा राठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तथा सीएमओ मुख्यालय को तालाबंदी करने की चेतावनी दी तभी आनफानन में सीएमओ साहब ने डॉक्टर राठी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल अस्पताल से हटा दिया और उसके डॉक्टरी कराकर बर्खास्त करने का लेटर जारी करने की बात कही वही डॉक्टर ने अमरपुर निवासी महिला समर जहां वाइफ वसीम खान से माफी मांगते हुए भविष्य में गलती ना दोहराने की बात कही वहीं पीड़िता ने डॉक्टर को माफ कर दिया तथा धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया
प्रदर्शन में= सावेज खान डॉक्टर ओंकार सिंह सैजी परवीन के प्रसाद सैनी राकेश वकील साहब दुलारी देवी सनी समीर खान आतिफ खान महताब खान संजय शर्मा जबर सिंह अदनान खान आमिर खान आदि लोग शामिल हुए

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks