
बीमारी का कहर,डेंगू कर रहा है घातक हमला*,
*परिवार का रखें ध्यान
एटा,इस समय प्रत्येक घर किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है तथा डेंगू जमकर बालिंग कर रहा है। डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है।वायरल एवं डेंगू बुखार के अलावा सर्दी ,जुकाम, खांसी भी लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है।
स्वास्थ्य विभाग इन परिस्थितियों को संभालने में नाकाम रह रहा है। कायमगंज के सरकारी अस्पताल में प्रतिदिन संभावित डेंगू से पीड़ित मरीज आ रहे हैं तथा आये दिन निजी व सरकारी अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। डाक्टरों का भी कहना है कि बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं।बीमारियों में डेंगू के लक्षण मुख्य से पाये जा रहे हैं तथा प्लेटलेट्स लगातार घटने से मरीज परेशान हैं।
*मौसम के बलते मिजाज़ के कारण मच्छर घटने के बजाये लगातार बढ़ रहे हैं*।
मच्छरों द्वारा जनित संक्रमित बीमारी लोगों को अपने चपेट में ले रही है।
जगह जगह गड्ढों में भरे पानी में मच्छरों की काफी भरमार है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में हर जगह मच्छरों की भरमार है। चिकित्सकों से जानकारी के अनुसार कायमगंज के सरकारी अस्पताल में भी डेंगू के 18-20 संभावित डेंगू मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। इसलिए अपने परिवार का बिशेष रूप से ध्यान रखें तथा साफ सफाई का भी ध्यान रखें।कूलर का पानी प्रतिदिन बदलते रहें। नालियों में पानी इकट्ठा न होने दें ।