
एटा – थाना निधौलीकलां पुलिस को मिली सफलता, तीन दिन पूर्व मारपीट के बाद उपचार के दौरान हुई युवक की मृत्यु के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना निधौली कला पुलिस द्वारा थाना निधौली कला क्षेत्र में खुले में शराब पीने से मना करने की बात को लेकर हुई मारपीट में उपचार के दौरान हुई युवक की मृत्यु की घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना-* दिनांक 01.08.2020 को प्रार्थिया निवासी मौहल्ला शेखान थाना निधौली कला एटा द्वारा थाना निधौली कला पर इस आशय की सूचना दी गयी कि दिनांक 31.07.2020 को प्रार्थिया के पति अरमान अपने पुत्र अमन व नूरआलम पुत्र नबीआलम के साथ अपने खेत पर गए थे जहां पर वकील, महेंद्र, गजेंद्र व शेरा निवासी नगला अंगरू थाना निधौलीकला बैठकर शराब पी रहे थे,अरमान ने वहां बैठकर शराब पीने से मना किया तो इन चारों ने मिलकर फावड़े तथा सरिया से अरमान को पीटा जिससे उसके शरीर व सिर में गम्भीर चोट आयीं। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया तथा वहाँ से आगरा के लिए रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस सूचना पर थाना निधौली कला पर *मुअसं- 219/2020 धारा 302, 34 भादंवि* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारीः-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए फरार चल रहे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना निधौलीकलां को निर्देशित किया गया। दिनांक 03.08.2020 को थाना निधौलीकलां पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर अर्जुनपुर मोड़ के पास से समय करीब 07.10 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना निधौलीकला से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
- रामसेवक उर्फ वकील पुत्र यादराम सिंह निवासी नगला अंगरू थाना निधौलीकलां, एटा।
- गजेंद्र पुत्र पन्नालाल निवासी उपरोक्त।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बलः-
1- प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार
2- उ.नि. अरविन्द सिंह
3- आरक्षी दीपेन्द्र कुमार
4- आरक्षी राकेश कुमार
5- आरक्षी चालक राकेश सिंह