महामहिम राज्यपाल की धर्मपत्नी पहुंची बाबा नगरी
बाबा बैधनाथ का किया पूजा अर्चना
देवघर

देवघर- झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमति आर सुमति ने शनिवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचकर बाबा बैधनाथ का जलार्पण और पूजा अर्चना किया।इस दौरान उनके साथ छह परिवार के सदस्य भी थे जिन्हें मन्दिर के पुरोहितों ने विधिविधान के अनुसार पूजा करवाया।वहीं मौके पर उनके आतिथ्य के लिए देवघर के उपायूक्त विशाल सागर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।इस दौरान मन्दिर कार्यालय में उपायूक्त ने श्रीमती आर सुमति को बाबा बैधनाथ की तस्वीर भेंट कर अभिवादन किया।कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा ब्यवस्था पूरी तह चाक चौबंद किया गया था ताकि राज्य की प्रथम महिला की सुरक्षा में कोई कमी नहीं हो।बताते चलें कि बाबा नगरी देवघर में द्वादश ज्योतिर्लिंग के पूजा अर्चना के लिए वीआईपीओ का आगमन प्रायः होता रहता है।इसी क्रम में राज्य के महामहिम की धर्मपत्नी श्रीमती आर सुमित बाबा नगरी पहुंची थी।वहीं लॉ एंड आर्डर को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी पूर्व से ही कर ली गई थी।