युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के सप्त आंदोलन को धरातलीय स्वरूप देने हेतु जोन एवं उप जोन कार्यालय का हुआ उद्घाटन।

युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के सप्त आंदोलन को धरातलीय स्वरूप देने हेतु जोन एवं उप जोन कार्यालय का हुआ उद्घाटन।

आज गायत्री शक्तिपीठ नगवां वाराणसी के प्रांगण में गायत्री परिवार जोन एवं उप जोन कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। सर्व प्रथम गायत्री शक्तिपीठ, नगवां के यज्ञशाला में पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को पूरे गायत्री विधि विधान से संपन्न किया गया । अग्रेतर क्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वरिष्ठ गायत्री साधक एवं सहायक प्रबंध ट्रस्टी डॉक्टर विंध्याचल सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़ कर एवं रिबन काटकर औपचारिक रूप से केन्द्रीय जोन एवं उप जोन कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी आर एफ के डी आई जी श्रीमान मनोज कुमार शर्मा जी को गायत्री मंत्र चादर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार शर्मा जी ने गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे सप्त आंदोलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नही जब मनुष्य में देवत्व एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण होगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोन समन्वयक श्री मानसिंह वर्मा ने बताया कि युग ऋषि परम पूज्य गुरुदेव पं० श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों को घर- घर पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश को चार जोन में बांट कर केन्द्रीय योजनाओं को लागू किया जाता रहा है। कार्यक्रम में चित्रकूट उपजोन समन्वयक रमाशंकर द्विवेदी जी ने कार्यकर्ताओं को जन्म शताब्दी वर्ष 2026 व युग सृजेता, झांसी व कन्या कौशल शिविर, सुल्तानपुर के योजनाओं को बताया। दिनांक 01-10-2023 को फुलवरिया,वाराणसी स्थित त्रिलोचन वाटिका में होने वाले जिला युवा सम्मेलन एवं जिला स्तरीय गोष्ठी अधिकाधिक युवाओं एवं साधकों को पहुंचाने हेतु अपील किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरि शंकर, पूर्णिमा भरद्वाज, गंगाधर उपाध्याय,डॉक्टर रोहित गुप्ता, रमेश आचार्य, शिव गोविंद यादव, हर गोविंद यादव, डा० भगवान दास जायसवाल, बेची लाल, ओम कुमार, हरिशंकर मौर्या, विजय सिंह, रमाकांत पाठक, वीरेंद्र विद्यार्थी, डॉक्टर ऊषा किरण, श्रीमती पुर्णिमा भारद्वाज, रेखा श्रीवास्तव एवं सभी ब्लॉकों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks