12 घंटे में खुलासा, आरोपी भाई सहित छः अभियुक्त घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद

एटा पुलिस को मिली सफलता, थाना रिजोर पुलिस द्वारा युवती के अपहरण की घटना का 12 घंटे में खुलासा, आरोपी भाई सहित छः अभियुक्त घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना रिजोर पुलिस द्वारा थाना रिजोर पर पंजीकृत मुअसं- 130/2020 धारा 364 भादवि के छः वाॅछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, अपहृता को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना:-* दिनांक 02.08.2020 को वादी श्री विजय पाल सिंह पुत्र दुर्गपाल सिंह निवासी ग्राम भरतौली थाना रिजोर एटा द्वारा थाना रिजोर पर इस आशय की सूचना दी गयी कि वादी के साले अतिराज निवासी ग्राम रैद थाना जैथरा एटा के लड़के सचिन ने कुछ दिन पूर्व ही सत्यराम निवासी खिरिया बनार थाना जैथरा की पुत्री से प्रेम विवाह किया था, जिसके संबंध में थाना जैथरा पर मुअसं- 295/2020 धारा 366 भादंवि पंजीकृत हुआ था, जिसमें सत्यराम की पुत्री के बालिग होने पर उसके बयानों के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा सचिन के साथ रहने का आदेश किया गया। दिनांक 31.07.2020 को वादी का साला अपनी पुत्रवधू के साथ वादी के घर आया हुआ था। दिनांक 02.08.2020 को वादी, अपने साले अतिराज तथा उसकी पुत्रबधू के साथ मोटरसाइकिल से अपनी रिश्तेदारी नगला कोठी, थाना जसराना फिरोजाबाद जा रहा था, रास्ते में एटा-शिकोहाबाद रोड़ पर ग्राम मिर्जापुर सई के पास वादी की मोटरसाइकिल पंक्चर हो गई, जिससे तीनों लोग सड़क के किनारे खड़े हो गए। तभी पीछे से आई एक इको कार सवार पांच लोग उतरे और वादी के साले की पुत्रवधू को जबरन गाड़ी में बिठाकर ले गये हैं। वादी उन पांचों लोगों को पहचानता है, छठवां व्यक्ति जो कार चालक था, उसे नहीं जानता। इस सूचना पर थाना रिजोर पर मुअसं- 130/2020 धारा 364 भादवि बनाम बंटू, करन सिंह, रामदूत, रामसरन, रघुनंदन तथा एक व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी:-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा अपहृता की सकुशल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष रिजोर सुधीर कुमार सिंह को निर्देशित किया गया। दिनांक 03.08.2020 को थाना रिजोर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों को चपरई मोड़ तिराहा के पास से गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद किया गया है। अभियुक्तों के विरूद्व थाना रिजोर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
1- बंटू पुत्र दुर्विजय निवासी खिरिया थाना जैथरा एटा
2- करन सिंह पुत्र सत्यराम निवासी खिरिया थाना जैथरा एटा
3- रामदूत पुत्र राजाराम निवासी खिरिया थाना जैथरा एटा
4- रामसरन पुत्र राजाराम निवासी खिरिया थाना जैथरा एटा
5- रघुनंदन पुत्र रामचंद्र निवासी रैद थाना जैथरा एटा
6- रविन्द्र पुत्र चंद्रपाल निवासी नगला लीलाधर थाना जैथरा एटा

बरामदगी:-
1- घटना में प्रयुक्त एक इको कार

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks