मेरठ में खाकी की बेरहमी, अमानवीयता की नजीर

थाने से लेकर आईजी ऑफिस तक दिखी अमानवीयता
बाइक में तमंचा रखकर शिक्षक को बनाया अपराधी
पूरी रात छोटे बच्चे के साथ IG ऑफिस पर परिवार
थाने में थानेदार ने पीड़ित की बहन को धक्का दिया
घायल बहन पूरी रात आईजी ऑफिस के बाहर रही
किठौर सीओ पवन कुमार ने भी परिवार को धमकाया
दो सिपाहियों ने बाइक में तमंचा रखकर अरेस्ट किया
फर्जी मुकदमा लिखने में दोनों सिपाही लाइन हाजिर
थानेदार, सीओ के खिलाफ अभी तक एक्शन नहीं
खरखौदा के खंदावली गांव में दिखे खाकी वाले गुंडे