शराब माफिया द्वारा पत्रकार पर ही झूठा मुकदमा लिखाए जाने का षड्यंत्र

*अपने पुत्र की करतूत पर पर्दा डालने में लगी मां और भाभी*

एटा अलीगंज आपको बताते चलें कि जनपद एटा के एक अंतर्जनपदीय शराब माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कलुआ जिसके ऊपर दर्जन से ज्यादा अधिकू मुकदमे जहरीली शराब जैसे जगन अपराध में पंजीकृत है उसी के एक छोटे पुत्र ऋषभ एवं उसका एक अन्य साथी रिंकू पुत्र रन सिंह के द्वारा थाना अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहम्मद नगर बझेरा मेंअपनी स्वयं की बुलट मोटरसाइकिल से एक किसान के उपकरणों को निशाना बनाया गया था इस चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर उन लोगों ने मोटरसाइकिल और चोर को पहचान लिया तथा उसकी जानकारी की तो ग्राम गलारपुर का शराब माफिया का पुत्र ऋषभ निकाला और अलीगंज में ही शातिर किस्म के अपराधी का पीछा किया तो  अपनी बुलेट मोटरसाइकिल छोड़कर के भागने में कामयाब रहा तथा पीड़ित नेऊ माफिया की गाड़ी को थाने में लाकर के सुपुर्द कर दिया इस घटना की जानकारी होने पर अपराधी किस्म के माफिया की पत्नी धन देवी ने एकू पत्रकार के समक्ष वीडियो में पत्रकार मोहित यादव व उनके  परिवार को भद्दी भद्दी गाली देते हुए कहा कि इन लोगों ने दवा लेने आई मेरी पुत्रवधू के साथ लूट कर ली जब यह बात पीड़ितू अमित को पता हुई तो उन्होंने मीडिया के सामने आकर के बताया कि मेरे ट्रैक्टर   से पटिया और कपलिंग की चोरी की गई थी जिसकी जानकारीऊ सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मैंने की चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मैंने खुद पकड़ कर के थाने में दी है इस घटना से पत्रकार मोहित यादव और उसके  परिवार का कोई भी लेना देना नहीं हैऔर
जबकि सीसीटीवी वीडियो और फोटोज के माध्यम से साफ-साफ माफिया का पुत्र वाइक चलता औ एक उसका एक साथी पीछे बोरी में कुछ उपकरण लिए बैठा है उसके बावजूद भी माफिया के परिवरीजन अपने बेटे को बचाने के लिए पत्रकार को षड्यंत्र के तहत फसाने की कोशिश करने में लगे थे

जब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर व  वुलट  मोटर साइकिल साफ-साफ नजर दिखाई दे रहा था तो अभी तक पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की

*जब गिरोह बंद अपराधी द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है पत्रकार द्वारा थाने में तहरीर दी जा चुकी है फिर भी कार्रवाई क्यों नहीं*

*चोरी में प्रयुक्त की गई बुलेट2 मोटरसाइकिल 3 दिन से थाने में खड़ी है उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई*

*क्या पत्रकार के साथ कोई अनहोनी होने का इंतजार कर रही है*

*जबकि शराब माफिया का अपराधिक इतिहास भी बहुत लंबा है उसके बावजूद भी उसे बचाने की कोशिश क्यों*

*शराब माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कल्लू एवं उनके पुत्र का आपराधिक इतिहास*

1- मु0 अ0 स0-499/2014 थाना अलीगंज जनपद एटा धारा 384, 323, 504, 506 आईपीसी

2- मुकदमा अपराध संख्या 38/2015 धारा 60/62 एक्साईज एक्ट थाना अलीगंज एटा

3- मुकदमा अपराध संख्या 381/2017 थाना पिलुआ

4- मुकदमा अपराध संख्या 382/2017थाना पिलुआ

5- मु0अ0 सं0 484/2017धारा 2/3गैंगस्टर एक्ट थाना पिलुआ

6- मुकदमा अपराध संख्या 406/2012धारा2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना अलीगंज जिला एटा

7- मुकदमा अपराध संख्या 338/2012धारा419,420,468,471, आईपीसी 60,60(2)72 आबकारी अधिनियम

8- मुकदमा अपराध संख्या 147 /20 21 धारा60,62,63,72,272,420,468,467,471 आईपीसी थाना कंम्पिल जिला फर्रुखाबाद

9- मुकदमा अपराध संख्या 192/2012धारा 147,148,149,307, आईपीसी थाना अलीगंज जनपद एटा

10- मुकदमा अपराध संख्या 131/11 धारा 419 420 272 273 आईपीसी व60/64 एक्साइज एक्ट थाना अलीगंज जिला एटा

11- मुकदमा अपराध संख्या 332/11 धारा 419 420 272 273 आईपीसी व 60/64 एक्साईज एक्ट थाना अलीगंज जिला एटा

12- मुकदमा अपराध संख्या 174 /2001धारा60/63 एक्साइज एक्ट व419,420,471, आईपीसी थाना अलीगंज जिला एटा

13- मुकदमा अपराध संख्या 174/2001धारा60/63 एक्साईज एक्ट 468,471,467, आईपीसी थाना अलीगंज जिला एटा
व शराब माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कल्लू के ऊपर गुंडा एक्ट की कार्यवाही हुई जिसमें जिला बदर के आदेश हुए थे

14- मुकदमा अपराध संख्या 104 /2019धारा60/63 एक्साईज एक्ट व420 आईपीसी थाना जसरथपुर जिला एटा

15- मुकदमा अपराध संख्या 344/2020धारा420,467,468,471 आईपीसी थाना कोतवाली देहात जिला एटा

*शराब माफिया के बड़े पुत्र का अपराधिक इतिहास*

16- मुकदमा अपराध संख्या 7/23धारा294,323,504
2
17-मुकदमा अपराध संख्या 48/23धारा307,504

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks