बाइक के नंबर प्लेट पर लिखा था क्या कसूर था यार का, पुलिस ने काटा 28500 का चालान

कनीना। बिना कागजों के बाइक लेकर चक्कर लगाना भारी पड़ गया। बाइक पर नंबर नहीं थे। पुलिस ने बाइक को रोकने का इशारा किया तो चालक ने बाइक को तेज गति में दौड़ा दिया। चौकी इंचार्ज ने बाइक को कुछ देर बाद पकड़ लिया। जिसका 28500 रुपये का चालान किया गया। पुलिस ने चेक किया तो बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा मिला क्या कसूर था यार का।
कनीना सिटी इंचार्ज गोविंद सिंह शुक्रवार को वाहनों की जांच कर रहे थे। पुलिस टीम ने छह वाहनों के चालान किए। इस बीच एक बाइक चालक तेज गति में आया। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो चालक बाइक रोकने की बजाए तेज स्पीड में फरार हो गया। चौकी इंचार्ज गोविंद ने भी अपनी बाइक से बाइक सवार का पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद बाइक चालक अपनी बाइक को लेकर बाजरे के खेत में घुस गया। बाइक को छोड़कर वहां से फरार हो गया। पुलिस अपनी गाड़ी में रखवा कर बाइक को पुलिस चौकी लाई। बाइक चालक के पास वाहन की आरसी, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कोई भी प्रूफ न होने का कारण सिटी इंचार्ज ने बाइक का 28500 का चालान काट दिया। गोविंद ने बताया कि बाइक पर नंबर भी नहीं थ। नंबर प्लेट पर लिखा था क्या कसूर था यार का। सिटी इंचार्ज ने कहा कि कनीना अमन चैन का शहर है। इसमें किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।