रीडर्स एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल के भविष्य पर अनहोनी की आशंका – जल निगम की मनमानी से 5 मंजिला इमारत खतरे में
मासूम छात्र – छात्राओं के साथ निकट भविष्य में कभी भी हो सकता है जानलेवा हादसा

एटा। जल निगम द्वारा पूरे शहर मे सीबर लाइन डालने का कार्य कई वर्षों से लगातार जारी है। लेकिन विभागीय भ्रष्टाचार के चलते कई स्थानों पर सड़कों के बीचों बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो जाना, सड़कें जमीन के अन्दर खिसक जाना आम बात बनी हुई है। कई स्थानों पर सीवर लाइन के पाइप पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। शहर के आवासीय भूखंडों में दिए गए कनेक्शन पूरी तरह से या तो छतिग्रस्त हो चुके हैं या बिल्कुल कामयाब ही नहीं है।
घरों में लगाये गये कनेक्शनों में सबसे घटिया पाइप, सॉकेट इत्यादि सामग्री लगाई गई है, कनेक्शन जोड़ने समय मात्र सीमेंट का लेप कर दिया गया था। जिससे कनेक्शन पूरी तरह से लीकेज है।
इस संबंध में शहर वासियों द्वारा तमाम शिकवा शिकायत के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों तथा ठेकेदारों द्वारा कार्य में किसी प्रकार का सुधार नहीं लाया जा रहा है। मुख्य – मुख्य गलियों तथा सड़कों पर जहां कहीं भी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनी है, उन स्थानों को चयनित करके बड़े-बड़े हॉल नुमा गड्ढे खोदे गए हैं, जहां से पानी स्टोर होकर सप्लाई होना है, इन गड्ढों को सीमेंट गिट्टी की वजआय मिट्टी डालकर बंद किया जाता है। जिसकी वजह से पानी लीकेज होकर सड़कों की दुतरफा साइडो तथा बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों की नीम के अन्दर जारहा है, जिसकी वजह से संबंधित स्थान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की जद में आ चुके है।
इसी क्रम में शहर के शांति नगर स्थित मशहूर विद्यालय “रीडर अकैडमी” इंग्लिश मीडियम स्कूल की 5 मंजिला इमारत के ठीक सामने भी बड़ा हॉल नुमा गड्डा खोदा गया है, जिससे निकट भविष्य में इस हाल नुमा गड्ढे से रिसाव होने वाले पानी की वजह से बिल्डिंग को ध्वस्त होने का खतरा बढ़ गया है।
साथ साथ ही साथ इस स्कूल में शिक्षा अध्ययन के लिए आने वाले मासूम छात्र-छात्राओं को इस गड्ढे में अचानक गिर जाने से बड़ा हादसा होने की संकेत को भी नकारा नहीं जा सकता है।
इसी गड्ढे के बराबर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का गेट भी है। ऐसी स्थिति में जहां दो-दो स्कूलों के बीचो – बीच सीवर लाइन का गड्ढा खोदा जाना विभागीय लापरवाही अथवा मनमानी बनी हुई है। वही यह गड्ढा अपने आप में कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। रीडर्स अकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल की संरक्षिका पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती राजकुमारी चौहान पत्नी स्वर्गीय ठाकुर डा.अनूप सिंह चौहान का कहना है कि उन्होंने जल निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों से स्कूल के अगल-बगल में जहां पर उन्हीं का भूखंड है वहां यह गड्ढा खोदने के लिए आग्रह किया था, और विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन भी दे दिया, लेकिन किसी निजी स्वार्थ पूर्ति हेतु गोपनीय कारण के चलते स्कूल के गेट के ठीक सामने मनमाने तरीका से विभागीय अधिकारियों द्वारा जानबूझकर इतना गहरा गड्ढा खुदवाया गया है, जिससे निकट भविष्य में स्कूल धराशाई हो सके। और मेरा भारी नुकसान तथा अनहोनी जैसा हादसा भी हो सके।
उनका यह भी कहना है कि यदि 5 वर्षों के अंतराल में स्कूल अथवा बच्चों के साथ कोई भी हादसा होता है तो वह विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने से नहीं चूकेंगी।
श्रीमती राजकुमारी चौहान ने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री तथा अन्य उच्चाधिकारियों के समक्ष करेंगी, और प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को दण्डित भी करायेगीं।